बालों का रूखापन करना है दूर तो शैंपू से पहले लगाएं ये चीज़ें
Image - Pexel
बालों का रूखापन किसी ब्यूटी ट्रीटमेंट या हेयर स्पा लेने की जगह घरेलू नुस्खों को अपनाकर दूर किया जा सकता है। यहां उन घरेलू उपायों के बारे में विस्तार से जानें -
Video - Pexel
ऑलिव ऑयल कई आवश्यक तत्वों से भरा होता है। ऐसे में शैंपू करने के 1 घंटा पहले इससे मालिश करें। बाद में बालों को शैंपू और हल्के गुनगुने पानी से धोएं। विटामिन्स से भरा ये तेल बालों को जड़ों से मजबूती दिलाता है।
Image - Pexel
सेब का सिरका रूखे व बेजान की समस्या को दूर करने में फायदेमंद होता है। इसका पैक बनाकर बालों पर लगाने से बाल जड़ों से मजबूत होते हैं। शैंपू से पहले इससे बालों का मसाज ज़रूर से करें।
Video - Pexel
पानी में चाय पत्ती उबाल कर इसे छान लें। तैयार पानी को ठंडा कर शैंपू करने के पहले बालों को इससे धोएं। चाय पत्ती बालों का रूखापन दूर कर पोषण प्रदान करता है।
Video - Pexel
1 अंडे में 1 टेबलस्पून शैंपू को मिक्स कर बालों पर लगाएं। इसे लगभग 1 घंटा लगा रहने दें। बाद में थोड़ा सा और शैंपू इस्तेमाल कर बालों को धोएं। इससे आपका बाल सिल्की, शाइनी और खूबसूरत बना रहेगा।
Video - Pexel
पढ़ते रहिए Jansatta.com
Image - Pexel