स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए करें ‘शहद फेशियल’

Source: Unsplash

Source: Unsplash

शहद फेशियल

त्वचा के लिए शहद बहुत फायदेमंद होता है। गर्मियों के मौसम शहद फेशियल करने से आपकी स्किन दमकेगी।

Source: Pexel

शहद फेशियल के फायदे

इस खास फेशियल को करने से सनबर्न दूर होगा और त्वचा को पोषण भी मिलेगा।

Source: Unsplash

गुणों से भरपूर शहद

शहद में एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं जो स्किन की डीप क्लींजिंग का काम

Source: Unsplash

शहद फेशियल के टिप्स

शहद को सीधे अपने चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। शहद सूख जाने के बाद धो लें। ऐसा हफ्ते में दो बार करें।

Source: Pexel

शहद औऱ खीरा

शहद को आप खीरे के रस में मिलाकर लगा सकते हैं। ऐसा करने से आपकी त्वचा को ठंडक मिलेगी।

Source: Pexel

शहद और केला

केले को मैश करके उसमें शहद मिलाकर लगाने से भी आपकी त्वचा ग्लो करेगी।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें