आइब्रो को घनी और खूबसूरत बनाने के लिए टिप्स
Source: Pexel
Source: Pexel
ऑयल मसाज
अगर आपके आइब्रो की हेयर ग्रोथ कम है तो रोजाना ऑयल से मसाज करें। आप ऑयल में ऑलिव, कोकोनट या फिर बादाम का तेल इस्तेमाल कर सकती हैं।
Source: Pexel
आइब्रो की ग्रोथ
अगर आइब्रो में हेयर कम है तो पहले उसे नेचुरली ग्रो करने दे और फिर सही आकार दें।
Source: Pexel
आइब्रो पेंसिल
जब तक आइब्रो में अच्छा हेयर ग्रोथ नहीं आ जाए तब तक आप आइब्रो पेंसिल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Source: Pexel
मॉइश्चराइजर
अच्छे हेयर ग्रोथ के लिए आइब्रो एरिया को रेगुलर मॉइश्चराइज करना ना भूलें।
Source: Pexel
एग व्हाइट
अंडे में प्रोटीन होता है इसलिए आप एग का व्हाइट पार्ट अपने आइब्रो में पैक की तरह लगा सकते हैं, इससे भी हेयर ग्रोथ अच्छा होगा।
Source: Pexel
नाइट केयर
रोजाना रात में सोने से पहले आइब्रो के ऊपर नारियल या जैतून तेल ज़रूर से लगाएं।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें