Beauty Tips: मेकअप करते समय इन बातों का रखें ध्यान

Mar 07, 2023

Vivek Yadav

मेकअप आर्टिस्ट और एजुकेटर अंकिता कक्कड़ ने परफेक्ट मेकअप के लिए कुछ टिप्स शेयर किए हैं। जिसकी मदद से आप आकर्षक लुक पा सकती हैं

अपनी त्वचा को एक हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइज़र के साथ तैयार करें।

लंबे समय तक मेकअप टिका रहे इसके लिए प्राइमर जरूरी है। ब्लरिंग प्राइमर पोर्स को कवर करने के लिए बेस्ट है। साथ ही इल्यूमिनेटिंग प्राइमर आपके मेकअप को एक आकर्षक लुक देगा।

अपने सभी क्रीम जैसे कंसीलर, फाउंडेशन, या ब्लश को लगाने के लिए नम ब्यूटी ब्लेंडर्स का इस्तेमाल करें तो ज्यादा अच्छा होगा।

दरअसल, नमी के चलते फेस पर मेकअप सही ढंग से बना रहेगा।

फाउंडेशन लगाने के बाद एक सेटिंग स्प्रे लगाएं और अपने मेकअप को ढीले पाउडर या कॉम्पैक्ट पाउडर से सेट करें। इसके बाद परफेक्ट मेकअप का बेस तैयार करें।