खूबसूरती बढ़ाने के लिए चारकोल का ऐसे करें यूज

Image - Pexel

चारकोल दो तरह का होता है - ऐक्टिवेटेड और कच्चा। स्किन के लिए बेस्ट होता है ऐक्टिवेटेड चारकोल। इसका इस्तेमाल क्लींज़र, फेस मास्क, स्क्रब और साबुन के तौर पर आप कर सकते हैं।

Image - Instagram

अगर आप ब्लैकहेड्स की समस्या से हैं परेशान तो आप चारकोल का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये चेहरे की गहराई में जाकर ब्लैकहेड्स को जड़ से खत्म कर देता है।

Image - Instagram

चेहरे पर हो रहे कील, मुंहासे जैसी समस्या को भी दूर करने में मदद करता है चारकोल।

Image - Instagram

चारकोल ना सिर्फ आपकी स्किन को खूबसूरत बनाता है बल्कि आपके चेहरे के पोर्स को जड़ से साफ भी कर देता है।

Video - Instagram

कई बार तेज धूप की वजह से हमारी स्किन सूखी पड़ जाती है। ऐसे में चारकोल का इस्तेमाल करना सही साबित होगा क्योंकि ये सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है और साथ ही स्किन को हेल्दी भी बनाए रखता है।

Image - Instagram

अगर आपको वाकई में दमकती त्वचा चाहिए तो आप रात को सोने से पहले चारकोल फेशवॉश का इस्तेमाल ज़रूर से करें। ये प्रदूषण के साइड इफेक्ट से आपके स्किन को सुरक्षित रखने में मदद करेगा।

Image - Pexel

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image - Pexel