बदलते मौसम में कैसे रखें त्वचा का ध्यान

बदलते मौसम का सीधा असर हमारी त्वचा पर पड़ता है। हवा में तापमान,प्रदूषण और नमी का स्तर बदलने से त्वचा प्रभावित होती है। ऐसे में बदलते मौसम के साथ त्वचा का ख्याल रखना भी बेहद जरूरी होता है, क्योंकि मौसम बदलने के साथ त्वचा की जरूरतें भी बदल जाती हैं।

चलिए आपको बताते हैं कि बदलते मौसम में आप कैसे अपनी त्वचा का ख्याल रख सकते हैं।

फेस पैक

स्किन को हाइड्रेटेड रखने के लिए आप फेस पैक का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप मुल्तानी मिट्टी, बेसन और चंदन का उपयोग कर सकती हैं।

स्क्रब

डेड स्किन निकालने के लिए त्वचा को स्क्रब जरूर करें। इससे स्किन एक्सफोलिएट होती है और त्वचा पर जमी डेड स्किन सेल्स हट जाती हैं। इससे स्किन मुलायम और चमकदार बनी रहती है।

क्लींजर

गर्मी का मौसम शुरू होने वाला है. ऐसे में त्वचा पर पसीना आने लगता है। इसलिए आप फोम बेस्ट क्लींजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। अपनी स्किन को दिन में दो बार जरूर साफ करें, सुबह और रात को सोने से पहले।

त्वचा के रंग से लेकर बनावट तक आप केवल कुछ छोटे-छोटे संकेतों पर ध्यान देकर भी अपनी सेहत का ख्याल रख सकते हैं।

सनस्क्रीन

सूरज की हानिकारक किरणें त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती हैं। चाहे मौसम चाहे जो भी हो, हर दिन सनस्क्रीन का उपयोग करें। भले ही बाहर बादल छाए हों।

पिएं पानी

त्वचा को हेल्दी और हाइड्रेट रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं। इससे त्वचा भी सॉफ्ट बनी रहेगी।