ये है काजोल की ग्लोइंग स्किन का राज
Image: Facebook
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल अपनी स्किन का बहुत खास ध्यान रखती हैं। 45 से ज्यादा उम्र होने के बावजूद उनकी स्किन फ्लॉलेस है।
Image: Facebook
काजोल भरपूर नींद लेती हैं। वह 8 घंटे की नींद लेती ही हैं और वो इससे कभी समझौता नहीं करती हैं।
Image: Facebook
इसके अलावा काजोल क्लीजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग करना नहीं भूलती हैं।
Image: Facebook
इसके साथ ही अभिनेत्री दिन भर में कम से कम 8 से 10 ग्लास पानी पीती हैं। ये उनकी स्किन को हाइड्रेटेड रखता है।
Image: Facebook
इसके साथ ही एक्ट्रेस दिन में कम से कम दो बार फेस वॉश करती हैं। ये स्किन पोर्स को साफ करने में मदद करता है।
Image: Facebook
वहीं काजोल रात को सोने से पहले मेकअप हटाना कभी नहीं भूलती हैं।
Image: Facebook
बाहर निकलते वक्त काजोल सनस्क्रीन क्रीम का भी इस्तेमाल करती हैं। ये उनकी स्किन को सूरज से निकलने वाली किरणों से बचाता है।
Image: Facebook
अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए काजोल स्प्राउट स्मूदी भी पीती हैं।
Image: Facebook
पढ़ते रहिए Jansatta.com
Image: Facebook