Jun 12, 2023Vivek Yadav

Source:Freepik

दांतों से पीली परत हटाने के लिए काम आ सकते हैं ये घरेलू उपाय

Source:Freepik

दातों पर जमी पीली परत को टार्टर या प्लेक कहते हैं। इसे साफ करने के लिए कुछ घरेलू उपया हैं जिनकी मदद से दांतों की चमक वापस आ सकती है।

Sourec:Pexels

बेकिंग सोडा को पेस्ट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे दांतों पर जमी पीली परत को हटाने में मदद मिलेगी साथ ही ये बैक्टीरिया को भी खत्म करता है।

बेकिंग सोडा

Source:Freepik

दांतों को सफेद करने के लिए ऑयल पुलिंग काफी पुराना उपाय है। इसके लिए एक चम्मच सूरजमुखी तेल, तिल का तेल या नारियल तेल को मुंह में 15-20 मिनट घुमाने से चमक आ सकती है।

ऑयल पुलिंग

Sourec:Pexels

संतरा या नींबू के छिलके को दांतों पर करीब 2 मिनट तक रगड़ने से पीलापल दूर हो सकता है। इनके छिलकों में साइट्रिक एसिड होता है जो दांतों को चमकदार बनाने में मदद करता है।

संतरा या नींबू का छिलका

Sourec:Pexels

दांतों का पीलापन दूर करने के लिए केले के छिलके के अंदर के हिस्से को दांतों पर रगड़ने के बाद गुनगुने पानी से कुल्ला कर लें। इससे भी पीलापन दूर हो सकता है।

केले का छिलका

Source:Freepik

सरसों का तेल और नमक दांतों के पीलेपन को दूर कर सकते हैं। आधे चम्मच नमक में सरसों के तेल की कुछ बूंदों को मिलाकर दांतों पर मसाज करने से पीलापन दूर हो सकता है।

सरसों का तेल और नमक

Sourec:Pexels

स्ट्रॉबेरी को पिचका कर दांतों पर रगड़ने के बाद ब्रश से साफ कर लें। इसके बाद गुनगुने पानी से कुल्ला करना चाहिए। इससे भी दांतों में चमक आ सकती है।

स्ट्रॉबेरी

Source:Freepik

थोड़े से पानी में एप्पल साइडर विनेगर को सामान मात्रा में मिलाकर कुल्ला करने से भी दांतों पर जमी पीली परत खत्म हो सकती है।

एप्पल साइडर विनेगर

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें