ये आदतें बनाती हैं चेहरे को ऑयली
Source: Pexel
Source: Pexel
चेहरे को धोना
चेहरे को दिन में 2 बार से ज्यादा नहीं धोना चाहिए क्योंकि इससे आपकी स्किन ऑयली हो जाती है।
Source: Pexel
चेहरे पर लोशन या मॉइश्चराइजर
चेहरे पर किसी भी तरह का लोशन या फिर मॉइश्चराइजर ना लगाएं और अगर लगाना भी है तो बिना ऑयली कंटेट वाला ही लगाएं।
Source: Pexel
चेहरे पर स्क्रब
स्क्रब चेहरे के लिए अच्छा होता है पर ज्यादा रगड़ के स्क्रब करने से बचें क्योंकि ऐसा करने से आपके चेहरे से ऑयल निकलने लगेगा।
Source: Pexel
चेहरे पर टोनर
चेहरे पर टोनर का इस्तेमाल कम से कम ही करें क्योंकि ज्यादा लगाने से आपके चेहरे पर किसी तरह की एलर्जी हो सकती है।
Source: Pexel
कम से कम मेकअप
जितना हो सकें कम से कम मेकअप करें क्योंकि ज्यादा मेकअप कर लेने से आपका खुद का ही चेहरा ऑयल छोड़ने लग जाता है।
Source: Pexel
स्टेस से बचें
स्ट्रेस हमारे स्वास्थ्य के साथ-साथ स्किन के लिए भी हानिकारक है। स्ट्रेस लेने से आपके चेहरे पर सेबुम रिलीज़ होता है जो चेहरे को ऑयली बनाता है।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें