ये ब्यूटी हैक्स कर सकते हैं आपकी त्वचा और मेकअप खराब

Source: Pexel

Source: Pexel

लिपस्टिक से डार्क सर्कल छुपाना

अगर आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल हैं, तो लाल रंग की लिपस्टिक लगा सकते हैं यह सलाह अक्सर दी जाती है लेकिन सच्चाई यह है कि ऐसा करने से आपकी आंखों के नीचे लाल धब्बे लगने लगते हैं। जान लें कि लिपस्टिक से डार्क सर्कल छुपाने जैसे हैक्स आपके लिए नुकसानदायक हैं।

Source: Pexel

टेप लगाकर परफेक्ट लाइनर लगाना

परफेक्ट लाइनर लगाने के लिए आप कई तरह की ट्रिक अपनाती हैं, लेकिन टेप लगाकर विंग बनाने की सलाह बिल्कुल गलत है। ऐसा करने से आपकी आंखें काली हो जाती हैं और मेकअप खराब हो जाता है।

Source: Pexel

नींबू से नाखूनों को सफेद करना

कहा जाता है कि नींबू के रस से नाखूनों का पीलापन चला जाता है, लेकिन जब आप इसे अप्लाई करेंगी तो कोई भी फर्क नजर नहीं आएगा।

Source: Pexel

चुकंदर से ब्लशर बनाना

चुकंदर आपकी त्वचा के लिए बेशक लाभकारी है लेकिन इससे ब्लशर बनाने की सलाह बिल्कुल गलत है। चुकंदर से आपके गाल बेहद लाल नजर आने लगेंगे और आपके लुक को बिल्कुल बिगाड़ देगा

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें