Source: Freepik
Oct 04, 2022
Priya Sinha
Source: Freepik
घी खाने से ना सिर्फ हमारी सेहत बनती है बल्कि इसे स्किन पर लगाने से आपका चाहरा हमेशा दमकता और चमकता दिखाई देगा। यहां जानें स्किन पर घी लगाने के क्या हैं फायदे –
Source: Freepik
स्किन पर घी लगाने से ड्रायनेस दूर होती है और चेहरे को सॉफ्ट बनाती है।
Source: Freepik
घी के पौष्टिक गुण आपकी आंखों के काले घेरे जिसे डार्क सर्कल भी कहते हैं उसे खत्म करने में मदद करते हैं।
Source: Freepik
घी और शहद की पट्टी बांधने से आपके घाव जल्दी भर सकते हैं।
Source: Pexel
फटे या सूखे होंठों पर घी लगाना चाहिए क्योंकि इसमें मौजूद फॉस्फोलिपिड्स होंठ में नमी बनाए रखते हैं।
Source: Freepik
घी को बेसन के साथ मिलाकर लगाकर और साथ में थोड़ा सा दूध मिलाकर लगाने से आपका चेहरा हमेशा साफ दिखाई देगा।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें