Source: Pexel
Source: Pexel
बालों की देखभाल के लिए सही जानकारी का होना बहुत जरूरी है पर उससे भी ज्यादा जरूरी है गलत जानाकारियों से दूर रहना। हेयर केयर से जुड़ी यहां जानें कुछ मिथ्स के बारे में विस्तार से -
Source: Pexel
अगर आप ये सोचते हैं कि बालों को ट्रिम करने से बाल जल्दी बढ़ते हैं तो ये मिथ है।
Source: Pexel
दूसरा मिथ ये है कि जितना ज्यादा बालों में तेल होगा उतना ही मजबूत बाल होंगे।
Source: Pexel
गंजापन हार्मोनल और जेनेटिक फैक्टर से होता है। ध्यान रहें कि इसका कैप पहनने से कोई लेना देना नहीं है।
Source: Pexel
बालों का रंग शरीर मे मौजूदा मेलानिन नामक पिग्मेंट तय करती हैं। इसलिए ये एक बहुत बड़ा मिथ है कि स्ट्रेस के कारण बालों का रंग सफेद हो जाता है।
Source: Pexel
ये कहना पूरी तरह गलत है, क्योंकि पर्याप्त नींद न लेने से आपको बाल झड़ने जैसी कई समस्याएं हो सकती हैं।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें