होंठों को काला करने वाली ये हैं 5 बुरी आदतें
Source: Pexel
Source: Pexel
डेड स्किन
जिस तरह हम सब चेहरे का ख्याल रखते हैं ठीक उसी तरह अपने होंठों का भी ख्याल रखना चाहिए। होंठों की ऊपरी परत या डेड स्किन को समय-समय पर हटाते रहे।
Source: Pexel
स्मोकिंग
स्मोकिंग के कारण भी ज्यादातर लड़कों और लड़कियों के होंठ काले पड़ते हैं। अच्छा होगा अगर आप अपनी ये बुरी आदत जल्द-से-जल्द सुधार लें।
Source: Pexel
मोइश्चराइज ना करना
जितनी नमी आपकी बाकी स्किन को चाहिए, उतनी ही हाइड्रेशन की जरूरत आपके होंठों को भी होती है। ऐसे में लिपस्टिक लगाने से पहले आपको लीप बाम जरूर से लगाना चाहिए।
Source: Pexel
दांतों से काटना या चूसना
अगर आप अपनी दांतों से होंठों को काटते हैं या फिर चूसते रहते हैं तो ये आदत बदल डालें क्योंकि इससे आपके होंठ काले हो सकते हैं।
Source: Pexel
केमिकल प्रोडक्ट्स
केमिकल्स या लोकल प्रोडक्ट्स आपके होंठों को भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं और उन्हें काला भी कर सकते हैं।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें