त्वचा को नुकसान पहुंचाती हैं ये 7 गलतियां

Source: Pexel

Source: Pexel

खराब स्किन

कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने पर भी हमारी स्किन खराब दिखती हैं। चेहरे पर झुर्रियां, मुंहासे और पिगमेंटेशन की समस्या भी साफी नज़र आती हैं।

Source: Pexel

खराब आदतें

दरअसल, कुछ खराब आदतें ही हमारे चेहरे की चमक को नष्ट कर देती हैं। यहां जानें ऐसी ही कुछ गलतियां जो चेहरे को पहुंचाती हैं नुकसान।

Source: Pexel

यूवी लाइट

त्वचा के लिए सूरज की रोशनी में मौजूद यूवी लाइट हानिकारक होती हैं। इनसे झुर्रियां, एलर्जी और टैन की समस्या हो सकती है।

Source: Pexel

स्मोकिंग

स्मोकिंग से आपकी स्किन डैमेज हो सकती है और आप अपनी उम्र से ज्यादा बड़े दिखने लगते हैं।

Source: Pexel

तनाव

तनाव से भी आपके चेहरे को भारी नुकसान पहुंच सकता है। मुंहासे, बालों का झड़ना और आंखों के नीचे काले घेरे सा बनना जैसी कई सम्सयाएं आपके चेहरे को खराब कर सकती है।

Source: Pexel

चीनी

चीनी का ज्यादा सेवन भी आपके चेहरे को नुकसान पहुंचा सकता है। इंसुलिन ग्रोथ फैक्टर का शरीर में बढ़ जाने से भी आपके मुंहासे बढ़ सकते हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें