बालों के लिए बेहद हानिकारक हैं ये 5 तेल
Source: Instagram
Source: Instagram
हेयर ऑयल
खूबसूरत बाल पाने की चाह हर किसी की होती है और ऐसे में आप तरह-तरह के हेयर ऑयल का भी इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं ऐसे कुछ तेल हैं जो आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
Source: Pexel
नींबू तेल
नींबू तेल में काफी ज्यादा एसिड होता है जिससे बाल झड़ जाते हैं।
Source: Pexel
आरंडी तेल
आरंडी तेल को लगाने से आपको हेयर फेल्टिंग डिसऑर्डर हो सकती है जो आगे चलकर बालों को खराब कर देती है।
Source: Pexel
मिनरल ऑयल
बालों के स्कैल्प पर मिनरल ऑयल लगाने से बचें क्योंकि ये सिर पर डिपोसिट होते चले जाते हैं।
Source: Pexel
कपूर का तेल
कपूर का तेल बालों के लिए सही नहीं है क्योंकि इसे लगाने से स्कैल्प सूख जाते हैं और फंगल इंफेक्शन भी आपको हो सकता है।
Source: Pexel
नारियल तेल
कई लोगों को नारियल तेल सूट नहीं करता है और ये बालों को और भी रूखा और सख्त बना देता है।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें