Dec 02, 2022
Priya Sinha
सर्दियों के मौसम में ड्राय लिप्स की समस्या से हर कोई परेशान रहता है पर क्या आप जानते हैं कि होंठ ड्राय क्यों होते हैं, यहां जानें प्रमुख कारण –
Source: Pexel
कुछ लोगों को बार-बार होंठों पर जीभ लगाने की आदत होती है और इसी कारण सलाइवा में मौजूद एंजाइम्स आपके होंठों को ड्राय कर देते हैं।
Source: Freepik
होंठों पर बहुत ज्यादा लिपस्टिक लगाने से त्वचा रूखी हो जाती है, ऐसे में लिप बाम लगाने के बाद ही लिपस्टिक लगाएं।
Source: Freepik
खराब क्वालिटी का लिप बाम लगाने से भी होंठ ड्राय हो जाती है. इसलिए हमेशा ब्रांडेड लिप बाम ही खरीदें।
Source: Freepik
धूम्रपान करने से ना सिर्फ आपकी सेहत बल्कि होंठों को भी नुकसान पहुंचता है क्योंकि ये आपके होंठों को ड्राय करता है।
Source: Pexel
बॉडी में पानी की कमी होने के कारण भी लिप्स ड्राय होने लगती है, ऐसे में खूब पानी पिएं ताकि आपकी बॉडी हाइड्रेटेड रहे।
Source: Unsplash