आपकी ये 5 गलतियां कर सकती हैं बालों को कमजोर

Image - Pexel

आप चाहते हैं कि आपके बाल घने और खूबसूरत दिखें तो आपको अपनी रोजमर्रा की आदतों में इन 5 आदतों को बदलने की जरूरत है -

Video - Pexel

गीले बालों को ड्रायर से ना सुखाएं क्योंकि ड्रायर से निकलने वाली गर्म हवा बालों की नमी सोख लेती है और बाल रूखे होकर टूटने लगते हैं।

Video - Pexel

बालों को तौलिये से रगड़ कर ना पोछे और ना ही पोछते समय बालों को तौलिये से टाइट से बांधें क्योंकि आपकी इस आदत से बाल कमजोर होकर टूटने लग जाते हैं।

Video - Pexel

एलास्टिक हेयर बैंड का प्रयोग बिल्कुल भी ना करें क्योंकि इनकी वजह से भी बाल टूटते हैं।

Image - Pexel

कंडीशनर को बालों की जड़ों में गलती से भी ना लगाएं क्येंकि इससे बाल कमजोर होते हैं और जल्दी टूटने लगते हैं।

Video - Pexel

बालों का गंदा ना रखें क्योंकि गंदे बालों में धीरे-धीरे बैक्‍टीरिया पनपने लग जाते हैं जो बालों को कमजोर बना देते हैं।

Video - Pexel

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image - Pexel