May 25, 2023Priya Sinha

Source: Freepik

इन 5 आसान घरेलू उपायों से खत्म की जा सकती है जूं की समस्या

Source: Freepik

अक्सर जुएं बालों में अपना घर बना लेती हैं जिस कारण बाल डैमेज होने लगता है। यहां जानें ऐसे 5 घरेलू उपाय –

Source: Freepik

प्याज के रस में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर लगाएं और 20 मिनट बाद शैंपू से धो लें।

प्याज का रस

Source: Freepik

शैंपू में नीम का रस मिलाकर लगाएं और फिर बालों को धो लें।

नीम पत्तों का रस

Source: Freepik

टी-ट्री ऑयल स्कैल्प पर जमे जूं के अंडों को खत्म कर देता है। इसलिए सोने से पहले इस तेल को लगाएं और सुबह उठकर कंघी करें ताकि मरी हुईं जू निकल जाए।

टी-ट्री ऑयल

Source: Freepik

नमक में 3-4 चम्मच सिरका डालकर बालों में स्प्रे करें और 2 घंटे लगे रहने के बाद बाल धो लें।

नमक

Source: Freepik

मेथी दाना को रातभर भिगोकर रखें और फिर इसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को बालों में लगाएं और आधे घंटे बाद बाल धो लें।

मेथी दाना

Source: Freepik

लहसुन की कुछ कलियां लें और उसमें नींबू का रस मिलाकर बालों में लगा लें। आधे घंटे बाद बालों को गुनगुने पानी से धो लें।

लहसुन