स्किन और बालों को हेल्दी रखेंगे ये 5 डिटॉक्स ड्रिंक्स

Image - Pexel

डिटॉक्स ड्रिंक्स की मदद से आप अपने स्किन और बालों को हेल्दी रख सकते हैं। ये खास 5 डिटॉक्स ड्रिंक्स बॉडी के मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने में भी काफी मदद करते हैं।

Video - Pexel

सेब और दालचीनी का ड्रिंक - रोज सुबह उठकर इस ड्रिंक को पीने से स्किन हेल्दी रहती है।

Image - Instagram

मिंट और ग्रीन एप्पल ड्रिंक - इस ड्रिंक को दिन में दो बार पिया जा सकता है। ये आपकी स्किन और हेयर दोनों को हेल्दी रखता है।

Image - Instagram

खीरा, कीवी और पुदीने का ड्रिंक - ये डिटॉक्स वॉटर विटामिन सी से भरपूर होता है जो स्किन को ग्लोइंग बनाता है और बालों की ग्रोथ में मदद करता है।

Video - Pexel

ऑरेंज और स्ट्रॉबेरी डिटॉक्स ड्रिंक - ये ड्रिंक एक बेहतरीन फैट बर्नर की तरह काम करता है। साथ ही ये शरीर को एनर्जी भी देता है।

Image - Instagram

अंगूर और नींबू का ड्रिंक – ये खास डिटॉक्स ड्रिंक बालों को झड़ने से रोकता है और चेहरे को भी चमकदार बनाता है।

Video - Pexel

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image - Pexel