Mar 07, 2024

माधुरी दीक्षित की चमचमाती त्वचा का राज, सोने से पहले करती हैं ये काम

Vivek Yadav

बॉलीवुड की 'धक धक गर्ल' यानी माधुरी दीक्षित की खूबसूरती का दीवाना भला कौन नहीं है। लेकिन क्या आपको पता है एक्ट्रेस की इस चमचमाती त्वचा का क्या राज है।

Source: @Madhuri Dixit - Nene/FB

माधुरी दीक्षित की चमचमाती त्वचा का राज उनकी डेली रूटीन में शामिल कुछ चीजें हैं जिसे को भूलकर भी मिस नहीं करतीं।

मेकअप

सोने से पहले एक्ट्रेस अपना मेकअप हटाना कभी नहीं भूलती। इसके बाद वो चेहरे को अच्छे से वॉश करती हैं फिर विटामिन सी सीरम और मॉइश्चराइजर लगाती हैं।

क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग

चमचमाती त्वचा के लिए क्लींजिंग, टोनिंग के साथ ही मॉइस्चराइजिंग भी बेहद जरूरी है। माधुरी दीक्षित के डेली रूटीन में ये तीनों शामिल हैं जिसे वो कभी नहीं मिस करतीं।

पानी

खुद को हाइड्रेट रखने के लिए एक्ट्रेस हर दिन भरपूर मात्रा में पानी पीती हैं। पानी के भरपूर सेवन से स्किन से जुड़ी समस्याएं दूर हो सकती हैं।

फेस फैक

माधुरी दीक्षित ओट्स से बना फेस पैक लगाती हैं। ये फेस को ग्लोइंग बनाने के साथ ही कई अन्य स्किन समस्याओं से भी छुटकारा दिलाने में मदद करता है।

नींद

माधुरी दीक्षित ग्लोइंग स्किन के लिए स्लीप पैटर्न में विश्वास रखती हैं। उनके मुताबिक, भरपूर नींद से तनाव दूर होता है साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है।

वर्कआउट

एक्ट्रेस नियमित रूप से मेडिटेशन और एक्सरसाइज करती हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि चेहरे पर ग्लो बना रहे इसके लिए स्वस्थ रहना सबसे जरूरी है।

इन आसान तरीकों से घर पर ही करें पेडीक्योर, पार्लर जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत