Dec 30, 2025

लग्जरी घर और कार से भी महंगी है इस नेल पॉलिश की कीमत, जानिए क्या है इसमें इतना खास

Archana Keshri

अब तक आपने महंगे बैग, घड़ियां और ज्वेलरी के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या कभी सोचा है कि एक नेल पॉलिश भी करोड़ों में बिक सकती है? नेल आर्ट और मैनीक्योर आज सिर्फ ग्रूमिंग तक सीमित नहीं रह गए हैं, बल्कि यह लग्जरी और स्टेटस का भी प्रतीक बन चुके हैं।

Source: pexels

आज बाजार में हजारों तरह की शिमरी, जेल और स्टोन-स्टडेड नेल पॉलिश मिल जाती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसी नेल पॉलिश भी मौजूद है जिसकी कीमत करोड़ों रुपये है?

Source: pexels

जी हां, दुनिया की सबसे महंगी नेल पॉलिश में असली काले हीरे जड़े हैं और इसकी कीमत एक आलीशान घर, लग्जरी कारों और कई महंगे गहनों के बराबर है।

Source: unsplash

काले हीरे से बनी है यह नेल पॉलिश

इस अनोखी और बेहद महंगी नेल पॉलिश का नाम है Azature Black Diamond Nail Polish। इसे लॉस एंजिलिस के मशहूर लक्जरी ज्वेलर अज़ाचर पोगोसियन (Azature Pogosian) ने तैयार किया है। उन्हें ‘ब्लैक डायमंड किंग’ के नाम से भी जाना जाता है।

Source: @azature/instagram

इस खास नेल पेंट में करीब 267 कैरेट असली ब्लैक डायमंड्स मिलाए गए हैं। यही वजह है कि यह नेल पॉलिश किसी कॉस्मेटिक प्रोडक्ट से ज्यादा एक फाइन ज्वेलरी मानी जाती है।

Source: unsplash

2013 में बनी थी सुर्खियां

यह नेल पॉलिश पहली बार साल 2013 में चर्चा में आई थी, जब हॉलीवुड सेलिब्रिटी केली ऑसबॉर्न (Kelly Osbourne) ने इसे एक इवेंट में इस्तेमाल किया और सोशल मीडिया पर भी शेयर किया। इसके बाद यह नेल पॉलिश दुनिया की सबसे महंगी ब्यूटी आइटम्स में शामिल हो गई।

Source: unsplash

कितनी है कीमत?

अजाचर पोगोसियन के अनुसार, यह नेल पॉलिश $250,000 की है। भारतीय रुपये में इसकी कीमत करीब 2.24 करोड़ रुपये के आसपास बैठती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस नेल पॉलिश से किया जाने वाला मैनीक्योर ही 2 लाख रुपये से ज्यादा का पड़ता है।

Source: pexels

बोतल भी है बेहद खास

इस नेल पॉलिश की बोतल भी किसी आर्ट पीस से कम नहीं है। बोतल का डिजाइन भी बेहद रॉयल और डायमंड-शाइन वाला है। इसकी डिजाइन ऐसी है कि यह काले हीरे की चमक को और उभारती है।

Source: unsplash

यह आम बिक्री के लिए नहीं, बल्कि चुनिंदा लोगों के लिए बनाई गई है। ब्लैक कलर को हमेशा से एलिगेंस, रहस्य और क्लास का प्रतीक माना जाता है, और यही खासियत इस नेल पॉलिश को और भी अनोखा बनाती है।

Source: pexels

नेल पॉलिश या लग्जरी स्टेटमेंट?

आज जहां आम नेल पेंट कुछ सौ या हजार रुपये में मिल जाती है, वहीं यह काले हीरे से बनी नेल पॉलिश साबित करती है कि लग्जरी की दुनिया में कोई सीमा नहीं होती। यह सिर्फ एक ब्यूटी प्रोडक्ट नहीं, बल्कि रईसी और शौक का सबसे चमकदार उदाहरण है।

Source: pexels

बड़े काम का है इस विटामिन का कैप्सूल , दूर कर सकता है त्वचा की कई समस्याएं