फेसवॉश करते समय रखें इन बातों का खास ध्यान

Source: Pexel

Source: Pexel

डैमेज स्किन

चेहरे को साफ करते समय कई बार हम डेड स्किन को जोर-जोर से रगड़ते जिससे हमारी स्किन डैमेज हो जाती है। यहां जानें फेस क्लीन करते वक्त हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए 

Source: Pexel

गर्म पानी

भूल से भी कभी अपने चेहरे को गर्म पानी से ना धोएं क्योंकि इससे आपके चेहरे की चमक जल्दी खो जाएगी।

Source: Pexel

बहुत ठंडी पानी

गर्म पानी की तरह बहुत ठंडे पानी से भी चेहरे को नहीं धोना चाहिए क्योंकि इससे स्किन पोर्स की सफाई नहीं हो पाती है और गंदगी जमा रह जाती है।

Source: Pexel

मेकअप के साथ फेसवॉश

बिना मेकअप उतारे फेसवॉश करने से बचें क्योंकि मेकअप अच्छे से साफ नहीं होंगे और आपकी स्किन को खराब कर देंगे।

Source: Pexel

तौलिया

हमेशा अपने बॉडी और फेस का तौलिया अलग-अलग रखें क्योंकि तौलिए में मौजूद बैक्टीरिया आपके चेहरे को खराब कर सकते है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें