होली पर ऐसे रखें बालों का खास ध्यान

Source: Unsplash

Source: Pexel

बालों को धोएं

होली पर रंग खेलने जाने से पहले अपने बालों को अच्छा से धो लें ताकि बालों में मौजूद गंदगी पर होली का रंग मिक्स ना हो जाए।

Source: Instagram

ऑयलिंग

होली खेलने से पहले बालों में तेल ज़रूर से लगा लें ताकि बालों में रंग ज्यादा ना चढ़ पाए।

Source: Pexel

दोमुंही बाल

होली से पहले कोशिश करें कि आप अपने दोमुंही बाल को काट लें ताकि होली के रंग से बाल ज्यादा डैमेज ना हो।

Source: Instagram

शॉवर कैप

अगर आपको बालों में ऑयल लगाना पसंद नहीं तो बालों को होली के रंगों से बचाने के लिए आप शॉवर कैप की मदद ले सकती हैं।

Source: Pexel

कंघी

होली के रंग खेलने जाने से पहले बालों को अच्छी तरह से कंघी करें ताकि आपके बाल ज्यादा उलझे नहीं।

Source: Unsplash

हेयर मास्क

होली के बाद आप अपने बालों पर हेयर मास्क लगाएं ताकि सारे रंग निकल जाए।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें