अथिया शेट्टी से लें ब्यूटी टिप्स
Source:@athiyashetty/Insta
हाइड्रेटेड
स्किन की नमी को बरकरार रखने के लिए अथिया खुद को हाइड्रेटेड रखती हैं। इसके लिए वो 8-10 गिलास पानी और नारियल पानी पीती हैं।
Source:@athiyashetty/Insta
विटामिन ई
एक्ट्रेस विटामिन ई को अपनी ब्यूटी रूटीन में शामिल करना नहीं भूलती हैं।
Source:@athiyashetty/Insta
सनस्क्रीन
वहीं बाहर निकलने से पहले एक्ट्रेस सनस्क्रीन का इस्तेमाल करती हैं। ये स्किन को सनडैमेज से बचाता है।
Source:@athiyashetty/Insta
क्लींजिंग
इसके साथ ही एक्ट्रेस चेहरे से मेकअप हटाने के लिए फेस क्लींजर का भी इस्तेमाल करती हैं।
Source:@athiyashetty/Insta
ब्लू क्ले पैक
अथिया ब्लू क्ले फेस पैक लगाना पसंद करती हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस घरेलू नुस्खे भी फॉलो करती हैं।
Source:@athiyashetty/Insta
फिटनेस
एक्ट्रेस फिट और हेल्दी रहने के लिए जिम में वर्कआउट भी करती हैं।
Source:@athiyashetty/Insta
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें