खूबसूरत बाल न सिर्फ चेहरे की खूबसूरती बढ़ाते हैं बल्कि बालों की अच्छी सेहत की भी निशानी होते हैं। लेकिन इनका सही तरीके से ध्यान न रखा जाए तो यह खराब भी हो जाते हैं।
आजकल ज्यादातर महिलाएं दो मुंहे बालों की समस्या से ग्रस्त हैं। आम तौर पर लोग दो मुंहे बालों को काटने का सुझाव देते हैं। लेकिन बाल कटवाने के बाद भी ये दोबारा आ जाते हैं।
ऐसे में हम आपको बताते हैं कि आप बिना बालों को कटवाए दो मुंहे बालों से छुटकारा कैसे पा सकती हैं।
कोकोनट ऑइल यानी नारियल का तेल कुछ ही हफ्तों में आपके दो-मुंहे बालों से छुटकारा दिला सकता है। बाल धोने से लगभग 2 घंटे पहले कोकोनट ऑयल से मसाज करें। बेहतर परिणाम के लिए इस प्रोसेस को हफ्ते में दो बार फॉलो करें।
दही की मदद से आप दो-मुंहे बालों को रिपेयर कर अपनी हेयर हेल्थ को मजबूत बना सकते हैं। दही में एक-एक चम्मच शहद, ऑलिव ऑयल मिक्स करके बालों पर अप्लाई करें। 1 घंटे बाद फिर शैम्पू से धो लें।
पपीते में कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो बालों को पोषण देने में मददगार साबित हो सकते हैं। इसके लिए आप पपीते का गूदा लें और उसमें 3 बड़े चम्मच दही मिक्स कर लें और स्कैल्प के साथ बालों पर लगाएं। 1 घंटे बाद हेयर वॉश कर लें।
एलोवेरा जेल बालों को मॉइस्चराइज करता है और दो-मुंहे बालों को रोकने में मदद करता है। एलोवेरा की पत्ती से जेल निकालकर अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं। 30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर शैम्पू से धो लें।
केले में पोटैशियम, जिंक, आयरन और विटामिन A, C और E भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो बालों को पोषण देने के साथ टूटने से बचाता है। पके केले को मैश करके बालों पर लगाएं। आधे घंटे बाद शैम्पू कर ले।