शार्प और खूबसूरत होंठों के लिए खास टिप्स
Source: Pexel
Source: Pexel
एक्सरसाइज
एक्सरसाइज केवल आपके शरीर को ही नहीं शेप देता है बल्कि आपके फीचर्स को भी परफेक्ट बनाने में मदद करता है। ऐसे कई फेशियल एक्सरसाइज हैं जिनसे होंठों की शेप बढ़िया बन सकती है।
Source: Pexel
ऑलिव ऑयल
अपने होंठों को पतला करने के लिए उन्हें मॉश्चराइज रखना बेहद ज़रूरी है इसलिए अपने होंठों पर ऑलिव ऑयल ज़रूर से लगाएं।
Source: Pexel
लिप स्क्रब
होंठों की डेड स्किन सेल्स निकालने के लिए उन्हें स्क्रब करना भी काफी आवश्यक हो जाता है। जान लें कि गंदे और डेड स्किन युक्त होंठ बड़े-बड़े दिखते है।
Source: Instagram
वेसलीन
अगर आपके होंठों में दरार होंगी या वह फटे हुए होंगे तो उन्हे ठीक करना काफी जरूरी होता है क्योंकि इससे आपके होंठ असलियत से भी अधिक बड़े दिखाई दे सकते हैं।
Source: Instagram
बालों को हटाएं
अगर आपके होंठों के आस पास बाल हैं तो उससे भी वह बहुत बड़े-बड़े दिख सकते हैं इसलिए उन बालों को हटाना आपकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें