करवा चौथ पर इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए स्किन केयर टिप्स

Source: Freepik

Source: Freepik

शरीर को करें डिटॉक्स

जब तक आप अंदर से क्लियर नहीं रहेंगी तो बाहर से भी क्लियर नहीं दिखेंगी। ऐसे में शरीर को डिटॉक्स करना बहुत जरूरी है इसलिए पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं।

Source: Pexel

मॉइश्चराइजर है जरूरी

त्वचा को मॉइश्चराइज बनाए रखना बहुत जरूरी है इसलिए सुबह नहाने के बाद और रात को सोने से पहले मॉइश्चराइजर जरूर से लगाएं।

Source: Pexel

सनस्क्रीन का करें उपयोग

अपनी स्किन को हानिकारक यूवी किरणों से बचाने के लिए सनस्क्रीन का उपयोग करना ना भूलें।

Source: Pexel

वैक्सिंग और थ्रेडिंग

करवा चौथ से करीब 3-4 दिन पहले वैक्सिंग और थ्रेडिंग करवा लें क्योंकि कई बार वैक्सिंग के कारण त्वचा लाल पड़ने लग जाती है, इसलिए इसे एख दिन पहले ना करवाएं।

Source: Freepik

फेशियल और क्लीन अप

करवा चौथ से एक दिन पहले आप फेशियल और क्लीन अप जरूर करवाएं ताकि आपके चेहरे की गंदगी हट जाएं और ग्लो करें।

Source: Freepik

फेस पैक लगाना ना भूलें

फेशियल के बाद फेस पैक लगाना त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता हैं। जिन महिलाओं के पास फेशियल करने का समय नहीं है, वे चाहे तो केवल फेस पैक से भी अपने चेहरे पर निखार ला सकती हैं।

Source: Pexel

आंखों का रखें ध्यान

ये सच है कि थकी आंखें भी आपके लुक को खराब कर सकती हैं, इसलिए अपनी आंखों का ध्यान रखें और इसके लिए आप अपनी आंखों पर खीरे के टुकड़े रख सकती हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

स्किन के लिए हल्दी और फिटकरी के ये हैं जबरदस्त फायदे