वैक्सिंग के बादस्किन केयर टिप्स
Source: Instagram
Source: Pexel
बर्फ
वैक्सिंग के बाद जिस जगह भी जलन हो रहा हो या लाल रैश पड़ गया हो तो बर्फ से सिकाई करें।
Source: Pexel
खीरा
जिस जगह आपने वैक्सिंग करायी हैं वहां खीरा लगाएं। इससे आपका सूजन काफी कम हो जाएगा।
Source: Pexel
एप्पल साइडर विनेगर
एप्पल साइडर विनेगर को गरम पानी में डालें और फिर उससे नहा लें, इससे भी आपका जलन और दर्द कम हो जाएगा।
Source: Pexel
ठंडा दूध
वैक्सिंग के बाद ठंडे दूध की कुछ बुंदे एक रुई में लेकर लगा लें और थोड़ी देर बाद उसे धो लें।
Source: Pexel
ठंडा दही
दूध की तरह आप ठंडा दही को भी वैक्स वाली जगह पर लगा सकती हैं और सूखने के बाद याद से धो लें।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें