संतरे के छिलके के स्किन बेनिफिट्स
Image: Storyblocks
स्किन टैन की समस्या से छुटकारा दिलाने में संतरे का छिलका अच्छा घरेलू उपाय है।
Image: Storyblocks
चेहरे के दाग धब्बों से परेशान हैं तो संतरे का छिलका आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। ये दाग धब्बे कम करने में मदद करता है।
Image: Storyblocks
इसके इस्तेमाल से स्किन को ग्लोइंग भी बनाया जा सकता है।
Video: Storyblocks
डार्क सर्कल कम करने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। संतरे के छिलके के पाउडर में गुलाब जल मिलाकर आंखों के नीचे लगाएं।
Image: pexels
ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए संतरे के छिलके के पाउडर में दूध मिलाकर यूज करें।
Image: Storyblocks
चेहरे पर ऑयल कंट्रोल करने में भी ये बहुत कारगर है। इसके इस्तेमाल से ऑयली स्किन से छुटकारा पाया जा सकता है।
Image: Storyblocks
झुर्रियों की समस्या को भी ये दूर करता है। संतरे के छिलके का इस्तेमाल फेस पैक की तरह करें। जल्द रिजल्ट दिखेगा।
Image: pexels
पिंपल से छुटकारा दिलाने में संतरे का छिलका बहुत कारगर है। संतरे के छिलके को पीस कर उसमें हल्दी मिलाकर इस्तेमाल करें।
Image: Storyblocks
ऐसी और रोचक खबरों के लिए पढ़ते रहिए Jansatta.com
Image: Storyblocks