होंठों के डेड स्किन को निकालने के आसान उपाय
Source: Pexel
Source: Pexel
डेड स्किन
अगर आपके होंठों पर डेड स्किन जमा है, तो आप कुछ आसान उपायों की मदद से इन्हें रिमूव कर सकते हैं। यहां जानें होंठों के डेड स्किन को निकालने के आसान उपाय -
Source: Pexel
पानी
सर्दियों में हम पानी कम पीते हैं, इससे हमारी बॉडी डिहाइड्रेट हो जाती है जिसके चलते होंठ पर डेड स्किन जमा हो जाती हैं। डेड स्किन को हटाने के लिए खुद को हाइड्रेट रखें और पानी अच्छे से पीया करें।
Source: Pexel
कॉफी
डेड स्किन को निकालने के लिए होंठों को एक्सफोलिएट करना भी जरूरी होता है। कॉफी त्वचा, होंठों के लिए एक बेहतरीन घरेलू स्क्रबर है। इससे होंठों की डेड स्किन आसानी से निकल जाएगी।
Source: Pexel
लिप बाम
जिस तरह त्वचा को मॉयश्चराइज करना जरूरी होता है, उसी तरह होंठों को भी मॉयश्चराइज करना जरूरी होता है। इसके लिए आप अपने होंठों पर लिप बाम लगा सकते हैं।
Source: Pexel
नारियल तेल
नारियल का तेल सेहत, त्वचा के साथ ही होंठों के लिए भी लाभकारी होता है। होंठों से डेड स्किन निकालने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है।
Source: Pexel
एलोवेरा जेल
एलोवेरा का उपयोग कई समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है। होंठों की डेड स्किन को निकालने में भी एलोवेरा कारगर है। इसमें मौजूद तत्व होंठों को नरम और मुलायम बनाते हैं।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें