स्किन को टाइट बनाने के आसान टिप्स
Image: freepik
एवोकाडो स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसके तेल से मसाज करने से स्किन टाइट होगी।
Image: storyblocks
केला सेहत के साथ साथ स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। मैश केले में नींबू का रस मिलाकर स्किन पर अप्लाई करें और 20 मिनट बाद धो लें।
Image: storyblocks
स्किन को टाइट बनाने के लिए सरसो का तेल बहुत कारगर है। नहाने से पहले इसे हल्का गर्म करके मालिश करें।
Image: freepik
सेंधा नमक के इस्तेमाल से भी स्किन को टाइट बनाया जा सकता है। नहाने से पहले इसे पानी में मिलाएं।
Image: storyblocks
पपीता स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। पपीते में चावल का आंटा मिलाकर चेहरे पर लगाएं। जल्द रिजल्ट दिखेगा।
Image: storyblocks
कॉफी पाउडर में ब्राउन शुगर और कोकोनट ऑयल मिलाकर लगाने से भी स्किन को टाइट बनाया जा सकता है।
Image: storyblocks
टमाटर स्किन के लिए वरदान की तरह है। इसके जूस को लगाने से स्किन टाइट होगी।
Video: storyblocks
अंडे को लगाने से भी स्किन टाइट होती है। इसे चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ें और फिर पानी से धो लें।
Image: storyblocks
पढ़ते रहिए Jansatta.com
Image: freepik