नाखूनों को खूबसूरत बनाने के आसान टिप्स
Image: freepik
संतरे का रसनाखूनों को खूबसूरत बनाने के लिए संतरे के रस का इस्तेमाल करें। इसे 10 मिनट के लिए नाखूनों पर लगाकर रखे और फिर धो लें।
Image: freepik
नारियल तेलगर्म नारियल से नाखूनों की मालिश करने से ये खूबसूरत दिखते हैं।
Image: freepik
ऑलिव ऑयलनाखून की खूबसूरती बढ़ाने के लिए के लिए ऑलिव ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
Image: freepik
लहसुनलहसुन जितना सेहत के लिए फायदेमंद होता है उतना ही नाखूनों के लिए भी। लहसुन रगड़ने से नाखूनों की खूबसूरत बढ़ती है।
Image: freepik
नाखूनों को करें साफ नाखूनों की देखभाल करने के लिए सबसे जरूर चीज है उसे समय समय पर साफ करें। समय समय पर नाखूनों को साफ करें।
Image: storyblocks
अलसी का तेलअलसी का तेल भी एक कारगर उपाय है। इससे मालिश करने से भी नाखूनों को खूबसूरत बनाया जा सकता है।
Video: storyblocks
पेट्रोलियम जेलीनाखूनों पर पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल करें इससे नाखून तेजी से बढ़ेगे और खूबसूरत दिखेंगे।
Image: pexels
अंडे का छिलकाइसे नाखूनों पर एप्लाई करने के लिए अंडे के छिलके का पाउडर बना लें और फिर इसे नेल पॉलिश के साथ मिलाकर लगाएं।
Image: pexels
ऐसी और रोचक खबरों के लिए पढ़ते रहिए Jansatta.com
Image: freepik