दो मुंहे बालों से छुटकारा पाने के आसान टिप्स
Image: freepik
अंडा दो मुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए आप अंडे का मास्क लगाएं। इसके लिए कटोरे में एक अंडा, शहद और ऑलिव ऑइल मिलाएं और बालों पर इसे लगाएं।
Image: storyblocks
पपीता इसके लिए पपीते को दही के साथ अच्छे से मिलाएं और बालों पर लगाएं। सूखने पर सिर को ठंडे पानी से धोएं।
Image: freepik
एलोवेरा दो मुंहे बालों से छुटकारा दिलाने में एलोवेरा बहुत कारगर है। ये बालों को मॉइस्चराइज करता है।
Image: freepik
शहद दो मुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए शहद और दही को मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें और बालों पर अप्लाई करें। आधे घंटे के बाद शैंपू कर लें।
Video: storyblocks
केला केले में पोटैशियम, जिंक, आयरन और विटामिन A, C और E पाए जाते हैं जो बालों के लिए बहुत फायदेमंद है।
Image: storyblocks
वहीं बालों को ज्यादा ना धोएं। ज्यादा धोने से बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं।
Image: freepik
ट्रिमिंगदो मुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए 6 महीने में बाल को ट्रिम करें।
Image: freepik
गर्म तेलरेग्युलर तेल लगाने से बाल मजबूत होते हैं और साथ ही बालों का टूटना भी कम होता है।
Image: freepik
पढ़ते रहिए Jansatta.com
Image: freepik