गर्दन की टैनिंग दूर करने के आसान टिप्स

— Crystal Lambert

खीरा टैनिंग की समस्या दूर करने के लिए आप खीरे का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए खीरे को कद्दूकस कर लें और इसमें गुलाब जल मिलाकर लगाएं।

Image: storyblocks

बेसन बेसन स्किन टैन दूर करने में बहुत कारगर है। इसके लिए एक चम्मच बेसन में थोड़ा सा सरसों का तेल और हल्दी मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे गर्दन पर लगाएं।

Image: storyblocks

एलोवेरा एलोवेरा जेल टैनिंग दूर करने में रामबाण साबित होता है। इसे गर्दन पर लगाकर कुछ देर छोड़े और फिर धो लें।

Image: freepik

आलू आलू भी टैनिंग दूर करने में फायदेमंद साबित होता है। इसे गर्दन पर रगड़ने से टैनिंग की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।

Image: freepik

बेकिंग सोडा इसके लिए बोकिंग सोडा में गुलाब जल मिलाकर एक पेस्ट बना लें और फिर इसे गर्दन पर लगाएं।

Image: freepik

शहद और नींबू टैनिंग से छुटकारा दिलाने में ये बहुत कारगर है। नींबू के रस में शहद मिलाएं और फिर इसे गर्दन पर लगाएं।

Image: storyblocks

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image: storyblocks