गर्दन का कालापन दूर करने के आसान टिप्स
Image: freepik
एलोवेरा गर्दन के कालेपन को दूर करने में एलोवेरा बहुत कारगर है। इसे गर्दन पर लगाएं।
Image: freepik
एप्पल साइडर विनेगरएप्पल साइडर विनेगर के इस्तेमाल से डेड स्किन को हटाया जा सकता है। इसे कॉटन की मदद से गर्दन पर लगाएं।
Image: freepik
दही एक कटोरी में दही लें इसे गर्दन के काले हिस्से पर अप्लाई करें। 15 मिनट बाद इसे पानी से धो लें।
Image: freepik
बेकिंग सोडा गर्दन के कालेपन को कम करने में ये बहुत कारगर है। बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें और फिर इसे प्रभावित जगह पर लगाएं।
Image: freepik
दूधदूध में लैक्टिक एसिड पाया जाता है जो डेड स्किन से छुटकारा दिलाने में फायदेमंद है। इसे रूई की मदद से गर्दन पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें।
Image: freepik
नींबूनींबू स्किन पर नेचुरल ब्लीच की तरह काम करता है। इसे गर्दन पर रगड़ने से कालापन दूर होगा।
Image: storyblocks
आलूइसके लिए आलू को कद्दूकस कर लें और उसका रस निकालकर गर्दन पर लगाएं।
Image: freepik
बादाम का तेलबादाम के तेल में ब्लीचिंग एजेंट पाए जाते हैं जो गर्दन के कालेपन को दूर करने में बहुत फायदेमंद है। इससे रोजाना मालिश करें।
Image: freepik
पढ़ते रहिए Jansatta.com
Image: freepik