डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाने के आसान टिप्स

Image: freepik

खीरा डार्क सर्कल्स कम करने में खीरा बहुत कारगर होता है। इसके लिए खीरे को फ्रिज में रखें और फिर उसकी स्लाइस को आंखों पर लगाएं। 

Image: storyblocks

पुदीनाडार्क सर्कल्स से छुटकारा पाने के लिए आप पुदीने का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए पुदीने को पीसकर एक पेस्ट बना लें और इसे डार्क सर्कल पर लगाएं। 

Image: storyblocks

गुलाबजल रुई को गुलाबजल में भिगोकर डार्क सर्कल पर लगाएं और फिर 15 मिनट बाद इसे धो लें। ऐसे करने से डार्क सर्कल्स कम होंगे।

Image: freepik

ठंडा दूध इसके लिए रुई को ठंडे दूध में डुबाएं और फिर इसे डार्क सर्कल्स वाली जगह पर लगाएं। जल्द रिजल्ट दिखेगा।

Image: storyblocks

आलू का रसआलू कई मायनों में स्किन के लिए फायदेमंद होता है। इसके लिए आलू को कद्दूकस करके जूस निकाल लें और इसे रुई की मदद से आंखों पर लगाएं।

Image: freepik

टमाटर टमाटर डार्क सर्कल्स को कम करने में बहुत कारगर है। टमाटर के जूस में नींबू मिलाकर डार्क सर्कल्स पर लगाएं।

Image: storyblocks

बादाम का तेलइसका इस्तेमाल बेहद फायदेमंद माना जाता है। बादाम के तेल को डार्क सर्कल्स पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज़ करें।

Image: freepik

संतरे का जूस डार्क सर्कल्स से छुटकारा दिलाने में संतरे का जूस बहुत कारगर है। इसके लिए संतरे के जूस में ग्लिसरीन मिलाएं और इसे डार्क सर्कल्स के ऊपर लगाएं।

Video: storyblocks

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image: freepik