शेफाली जरीवाला की ग्लोइंग स्किन का राज है ये देसी स्क्रब

बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रहीं 'कांटा लगा गर्ल' शेफाली जरीवाला की खूबसूरती का दीवाना भला कौन नहीं है।

वर्कआउट के साथ ही शेफाली जरीवाला अपनी स्किन का भी खास ध्यान रखती हैं।

एक्ट्रेस अपने चेहरे पर घर पर बनाए गए एक देसी स्क्रब का इस्तेमाल करती हैं जो त्वचा को चमकदार बनाता है।

शेफाली जरीवाला नारियल तेल या बादाम तेल, शुगर और शहद मिलाकर स्क्रब बनाती हैं। इससे रोम छिद्र साफ होने के साथ ही चेहरे पर चमक आती है।

एक्ट्रेस फेस से मेकअप हटाने के लिए जॉनसन एंड जॉनसन बेबी ऑयल का इस्तेमाल करती हैं। ये त्वचा को गहराई से पोषण प्रदान करता है जिससे स्किन हेल्दी बनी रहती है।

शेफाली जरीवाला सुबह उठते ही एक लीटर गुनगुना पानी पीती हैं। इससे विषाक्त पदार्थ बाहर निकलने के साथ ही शरीर एक्टिव भी रहता है।

'कांटा लगा गर्ल' भरपूर मात्रा में पानी पीने के साथ ही विटामिन सी का भी खूब सेवन करती हैं। इससे उनका एनर्जी लेवल बढ़ता है। इसके साथ ही इससे स्किन से जुड़ी समस्याओं से भी छुटकारा मिल सकता है।

रात को सोने से पहले शेफाली जरीवाला त्वचा को साफ करने के लिए मॉइस्चराइजर लगाती हैं। इसके बाद वो नाइट क्रीम लगाती हैं जिससे चेहरे को नमी मिलती है।