Jan 31, 2024

मलाइका अरोड़ा के ग्लोइंग स्किन का राज, रोज पीती हैं ये खास जूस

Vivek Yadav

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा 50 साल की उम्र में भी बेहद यंग दिखती हैं।

Source: @malaikaaroraofficial/Insta

एक्ट्रेस ने योग के जरिए खुद को इतना फिट रखा है।

मलाइका अरोड़ा की स्किन भी काफी ग्लोइंग है जिसका राज है एक खास जूस जिसे वो हर दिन सुबह के वक्त पीना पसंद करती हैं।

फिट और ग्लोइंग दिखने के लिए एक्ट्रेस ने अपने इस जूस को 'ABC' नाम दिया है।

दरअसल, ये सेब, चुकंदर और गाजर को मिलाकर बनाया गया जूस है। इन तीनों के सेवन से कई सारी समस्याएं खत्म होने के साथ ही चेहरे पर भी चमक आती है।

स्वाद बढ़ाने के लिए एक्ट्रेस इसमें अदरक भी मिक्स कर लेती हैं।

वजन घटाने के साथ ही ये जूस शरीर को डिटॉक्स करने और स्किन में नेचुरल निखार लाने में मदद करता है।

मलाइका अरोड़ा का ये जूस फाइबर, मिनरल्स, कई विटामिन और पोषक तत्वों से भरपूर है।

भूलकर भी न मिलाएं गुलाब जल में ये चीजें, खराब हो सकता है चेहरा