बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा 50 साल की उम्र में भी बेहद यंग दिखती हैं।
एक्ट्रेस ने योग के जरिए खुद को इतना फिट रखा है।
मलाइका अरोड़ा की स्किन भी काफी ग्लोइंग है जिसका राज है एक खास जूस जिसे वो हर दिन सुबह के वक्त पीना पसंद करती हैं।
फिट और ग्लोइंग दिखने के लिए एक्ट्रेस ने अपने इस जूस को 'ABC' नाम दिया है।
दरअसल, ये सेब, चुकंदर और गाजर को मिलाकर बनाया गया जूस है। इन तीनों के सेवन से कई सारी समस्याएं खत्म होने के साथ ही चेहरे पर भी चमक आती है।
स्वाद बढ़ाने के लिए एक्ट्रेस इसमें अदरक भी मिक्स कर लेती हैं।
वजन घटाने के साथ ही ये जूस शरीर को डिटॉक्स करने और स्किन में नेचुरल निखार लाने में मदद करता है।
मलाइका अरोड़ा का ये जूस फाइबर, मिनरल्स, कई विटामिन और पोषक तत्वों से भरपूर है।