जाह्नवी कपूर के खूबसूरत बालों का राज
Image: Instagram
फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली जाह्नवी कपूर अपनी स्किन के साथ साथ बालों का भी खास ध्यान रखती हैं।
Image: Instagram
जाह्नवी बालों पर हेयर पैक लगाती हैं। इससे उनके बाल खूबसूरत बने रहते हैं।
Video: Instagram
जाह्नवी बालों में प्याज का रस लगाती हैं और फिर उसे मेथी के पानी से धोती हैं।
Video: Instagram
जाह्नवी बालों पर दही, अंडा, शहद और कोकोनट मिल्क से बना हेयर पैक भी लगाती हैं।
Image: Instagram
इसके लिए वो सबसे पहले एक कटोरे में दही, अंडा, शहद और कोकोनट मिल्क मिलाकर पेस्ट तैयार कर लेती हैं।
Image: freepik
इसके बाद इस हेयर पैक को बालों पर अप्लाई करती हैं और 20 मिनट बाद धो लेती हैं।
Image: Instagram
जाह्नवी अंडा, शहद और एवोकाडो से बना हेयर पैक भी इस्तेमाल करती हैं।
Image: Instagram
इसके अलावा जाह्नवी बालों पर मेथी और बीयर से बना हेयर पैक भी लगाती हैं।
Image: Instagram
पढ़ते रहिए Jansatta.com
Image: Instagram