रकुल प्रीत सिंह का सीक्रेट ब्यूटी रूटीन
Source: rakulpreet/insta
Source: rakulpreet/insta
फेस मास्क
एक्ट्रेस रकुल प्रीत अपने चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए घर में बनाया गया फेस मास्क को ही लगाती हैं।
Source: rakulpreet/insta
दही, बेसन और नींबू
रकुल बेसन में हल्दी, दही और नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाती हैं।
Source: rakulpreet/insta
ड्राय स्किन
वहीं, जब उनकी स्किन ड्राय होती तब वे अपने फेस मास्क में शहद को भी ऐड करती हैं।
Source: rakulpreet/insta
क्लीन्सिंग एंड टोनिंग
रकुल रोज सोने से पहले क्लीन्सिंग एंड टोनिंग करना नहीं भूलती हैं।
Source: rakulpreet/insta
हेयर मास्क
बालों के मास्क के लिए रकुल एक केले में अंडे का सफेद भाग मिलाकर लगाया करती है।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें