इन टिप्स से बालों के पसीने को कहें बाय बाय
Image: freepik
बालों की गंदगी साफ करने के लिए और पसीने से छुटकारा पाने के लिए हफ्ते में कम से कम 3 बार शैंपू जरूर करें।
Video: storyblocks
दही दही स्किन के साथ साथ बालों के लिए भी काफी फायदेमंद है। इसकी मदद से आप बालों के पसीने से छुटकारा पा सकते हैं।
Image: freepik
नींबू का रस बालों के पसीने से छुटकारा दिलाने में नींबू बहुत कारगर है। नहाने से पहले नींबू के रस को पानी में मिलाएं।
Video: storyblocks
नारियल का दूधअगर आप बालों से आ रही पसीने की बदबू से परेशान हैं तो नारियल का दूध इस्तेमाल करें। इसे नींबू के साथ मिलाकर लगाएं।
Image: storyblocks
गुलाब जल बालों के पसीने और बदबू से छुटकारा पाने के लिए इसका इस्तेमाल करें। इसे पानी में मिलाकर बाल धोएं।
Image: freepik
एप्पल साइडर विनेगर एप्पल साइडर विनेगर बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसके इस्तेमाल से भी बालों के पसीने से छुटकारा पाया जा सकता है।
Image: freepik
कंडीशनर जरूर लगाएं कंडीशनर लगाना बहुत जरूरी होता है। बालों को मॉश्चराइज रखने के लिए कंडीशनर का इस्तेमाल करें।
Image: storyblocks
पढ़ते रहिए Jansatta.com
Image: freepik