इन टिप्स को फॉलो कर डार्क लिप्स को कहें बाय बाय
Image: freepik
हल्दी हल्दी में दूध मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें और फिर इसे होंठों पर अप्लाई करें।
Image: storyblocks
नींबू नींबू को काट लें और इसके स्लाइश पर चीनी लगाकर होंठ पर रगड़ें।
Image: storyblocks
एलोवेरा फ्रेश एलोवेरा जेल को अपने होंठों पर लगाएं और सूखने के बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें।
Image: freepik
अनारअनार के दाने को गुलाबजल में मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और फिर इसे होंठों पर लगाएं।
Image: freepik
टमाटर टमाटर और चीनी को मिलाकर एक स्क्रब तैयार कर लें और फिर इसे होंठों पर लगाएं।
Image: freepik
गुलाब जल डार्क लिप्स से निजात दिलाने में ये भी बहुत कारगर है। इसे शहद के साथ मिलाकर होंठों पर लगाएं।
Image: freepik
कोकोनट ऑयलडार्क लिप्स से छुटकारा पाने के लिए रात को सोने से पहले कोकोनट ऑयल से होंठों की मालिश करें।
Image: freepik
पढ़ते रहिए Jansatta.com
Image: freepik