इन घरेलू नुस्खे से सन टैन को करें दूर
Source:freepik
नींबू
नींबू में विटामिन सी पाया जाता है जो सन टैन की समस्या को दूर करने में बेहद फायदेमंद साबित होता है।
Source:pexels
हल्दी और बेसन
सन टैन की समस्या से छुटकारा दिलाने में हल्दी और बेसन बेहद फायदेमंद साबित होता है। इसका पेस्ट तैयार कर टैन वाली जगह पर लगाएं।
Source:freepik
नींबू और खीरा
टैनिंग दूर करने में नींबू और खीरा भी काफी असरदार साबित होता है। इसके लिए नींबू के रस में खीरा मिलाकर लगाएं।
Source:freepik
मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी का पेसट तैयार कर टैनिंग वाली जगह पर लगाएं। इससे स्किन पर ग्लो आती है।
Source:freepik
शहद और पपीता
इसके लिए पपीते को पीस लें। अब इसमें शहद मिलाकर टैनिंग वाली जगह पर लगाएं।
Source:freepik
दूध और हल्दी
हल्दी में दूध मिलाकर लगाने से भी सन टैन की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।
Source:pexels
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें