इन घरेलू नुस्खे की मदद से चेहरे से हटाएं डेड स्किन

Source:freepik

शहद और चीनी

डेड स्किन से छुटकारा दिलाने में शहद और चीनी बहुत कारगर है। शहद स्किन को मॉइस्चराइज करने में मदद करता है। 

Source:freepik

एलोवेरा

एलोवेरा का इस्तेमाल कर डेड स्किन सेल्स से छुटकारा पाया जा सकता है। 

Source:freepik

कॉफी

कॉफी डेड स्किन रिमूव करने में मददगार साबित होता है। इसके लिए कॉफी में नारिलय तेल और नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 

Source:freepik

ब्राउन शुगर 

ब्राउन शुगर की मदद से भी डेड स्किन को रिमूव किया जा सकता है। इसके लिए ब्राउन शुगर में नारियल तेल मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। 

Source:freepik

संतरे का छिलका 

इसके लिए संतरे के छिलके के पाउडर में दूध मिलाएं और इसे चेहरे पर अप्लाई करें।

Source:freepik