ग्लोइंग फेस के लिए रेड वाइन

Image: freepik

चेहरे से डेड स्किन हटाने के लिए आप रेड वाइन, कॉफी पाउडर और शुगर को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और फिर इसे चेहरे पर लगाएं।

Image: freepik

स्किन को सॉफ्ट बनाने के लिए रेड वाइन में एलोवेरा जेल मिलाएं और इससे चेहरे की मसाज करें।

Image: freepik

वहीं अगर आप ड्राई स्किन की समस्या से पहरेशान हैं तो रेड वाइन आपके लिए रामबान साबित होगा। 

Image: freepik

रेड वाइन में फ्लेवोनोइड पाए जाते हैं जो झुर्रियों की समस्या को दूर करने में बहुत कारगर है।

Image: freepik

पिंपल की समस्या से छुटकारा दिलाने में रेड वाइन बहुत कारगर है। इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो मुंहासों को रोकने में मदद करते हैं।

Image: freepik

स्किन की टैनिंग को दूर करने के लिए आप रेड वाइन में नींबू का रस मिलाएं और इससे चेहरे पर मसाज करें।

Image: storyblocks

चेहरे की डलनेस को दूर करने के लिए आप रेड वाइन का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे मसाज करने से चेहरे पर फ्रेशनेस आता है।

Image: storyblocks

इसके साथ ही स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए भी आप रेड वाइन का इस्तेमाल कर सकती हैं।

Image: freepik

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image: freepik