May 30, 2023Vivek Yadav

Source:Freepik

दाग-धब्बे, मुंहासे को खत्म कर सकता है कच्चे चावल का पानी

Source:Pexels

कच्चे चावल का पानी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। ये दाग-धब्बों से लेकर कील मुंहासे तक को खत्म करने में मदद कर सकता है।

Source:Pexels

क्लींजर: कच्चे चावल के पानी को चेहरे पर लगाने से ये क्लींजर और टोनर का काम करता है।

Source:Pexels

मुंहासे: चावल का पानी मुंहासों को दूर कर सकता है। इसके साथ ही ये मुंहासों की लालिमा, सूजन और पपड़ी को भी हटाने में मदद करता है।

Source:Pexels

एक्जिमा: एक्जिमा की समस्या होने पर चावल के पानी को प्रभावित जगह पर कुछ दिनों तक लगाने से आराम मिल सकता है।

Source:Pexels

एंटी-एजिंग: चावल के पानी में एंटी-ऑक्सीडेंट होते हैं जो त्वचा को ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं।

Source:Pexels

ऑयली स्किन: ऑयली स्किन के लिए भी कच्चे चावल का पानी काफी कारगर माना गया है। इससे काफी हद तक आराम मिल सकता है।

Source:Pexels

सनबर्न: चावल का पानी सनबर्न में भी कारगर है।

Source:Pexels

ड्राई स्किन: रुखी त्वचा से परेशान हैं तो कच्चे चावल के पानी को फेस पर लगाएं। इससे जलन भी कम होती है साथ ही खुजली और रुखेपन से भी राहत मिल सकता है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें