Feb 08, 2023Vivek Yadav
Source:pexels
पार्टी में जाने से पहले कुछ खास ग्रूमिंग टिप्स को आजमाकर सबसे अलग दिखा जा सकता है।
हेयर कट
पार्टी में जाने से पहले हेयर कट करवा लेने से लुक में काफी चेजेंज आ जाएगा। इससे हर किसी की निगाहें आप पर टिकी होंगी।
हल्का मेकअप
पार्टी में जाने से पहले हल्का मेकअप कर लेना चाहिए। इससे फेस पर ग्लो आ जाता है।
हेयर केयर
बालों का ख्याल रखने के लिए ड्राई शैंपू का इस्तेमाल करें। इससे बाल फ्रेश रहेंगे।
डियो
किसी भी फंक्शन में जाते वक्त हर कोई अपना पसंदीदा परफ्यूम लगाना नहीं भूलता। इसके लिए लॉन्ग लास्टिंग डियो बेहतर होगा, इससे काफी देर तक फ्रेश महसूस कर पाएंगे।
सीरम-मॉइश्चराइजर
स्किन केयर के लिए पार्टी से एक रात पहले सीरम और मॉइश्चराइजर लगा लेना चाहिए। इससे त्वचा को तुरंत हायड्रेशन मिल जाता है।
थकावट के लिए शीट मास्क
पार्टी में काफी देर रहने के बाद चेहरे पर आ रही थकावट से बचने के लिए शीट मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए। तैयार होने से पहले इसे लगाना चाहिए।