ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आलू फेस पैक

Image: freepik

आलू में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो स्किन से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में बहुत कारगर है।

Image: storyblocks

आलू में नींबू का रस और शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं। सूखने के बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें।

Image: storyblocks

चेहरे की गंदगी को साफ करने के लिए आलू में खीरा मिलाकर लगाएं। इससे स्किन पोर्स कम होते हैं।

Image: storyblocks

चेहरे की रंगत साफ करने के लिए आलू और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक भी लगा सकती हैं। इससे दाग-धब्बे भी कम होते हैं।

Image: storyblocks

आलू और दूध को मिलाकर एक फेस पैक तैयार कर लें और इसे फेस पर अप्लाई करें।

Image: storyblocks

आलू के रस के साथ हल्दी मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। इससे सन टैनिंग की समस्या दूर होगी।

Image: storyblocks

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image: freepik