May 12, 2024
फल प्रकृति के द्वारा दिए गए अनमोल उपहार है जो न सिर्फ स्वादिष्ट होते हैं बल्कि स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद होते हैं। इनमें भरपूर मात्रा में विटामिन, खनिज और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो त्वचा को पोषण देते हैं, गंदगी हटाते हैं और उसे चमकदार बनाते हैं।
Source: pexels
गर्मी के मौसम में स्किन का ख्याल रखना जरूरी है। प्रदूषण और धूल के कारण चेहरे पर गंदगी जमा हो जाती है। इसका असर उसकी रंगत पर भी पड़ता है। ऐसे में अनार काफी फायदेमंद हो सकता है।
Source: pexels
अनार में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसमें कोलेजन और एंटी-ऑक्सीडेंट्स भी पाए जाते है, जो स्किन की गंदगी को साफ करते हैं।
Source: pexels
ऐसे में आप अपनी डाइट में रोजाना अनार को जरूर शामिल करें। इससे स्किन साफ होती है और कोलेजन बढ़ाने में भी मदद मिलती है।
Source: pexels
अनार में डिटॉक्सिफाइंग गुण भी पाए जाते हैं। यह चेहरे की स्किन को डिटॉक्सीफाई करने में मदद करता है।
Source: pexels
खाने के अलावा आप अनार का फेस पैक भी बना सकते हैं जो स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह स्किन के डार्क स्पॉट्स यानी पिगमेंटेशन को रोकने के साथ उसे हाइड्रेट रखने में भी मदद करता है।
Source: pexels
अनार का फेस मास्क बनाने के लिए आधा कप अनार के दानों को पीसकर इसमें 2 चम्मच दही और एक चम्मच शहद मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।
Source: pexels
इसके अलावा आप अनार से बने टोनर को लगाकर भी अपनी स्किन को ग्लोइंग बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए आधा कप अनार के रस में आधा कप गुलाब जल मिलाएं। इस मिश्रण में कॉटन पैड डुबोकर रोजाना सुबह और शाम चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
Source: pexels
बेहद खूबसूरत हैं मानुषी छिल्लर, जानें चमचमाती त्वचा का राज