दमकती त्वचा के लिए अनार

Image: freepik

अनार में भरपूर मात्रा में विटामिन ई होता है जो स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है।

Image: freepik

वहीं धूप के कारण डैमेज हुए स्किन को भी रिपेयर करने में अनार बहुत कारगर है। 

Image: storyblocks

चेहरे की रंगत को सुधारने में भी बहुत कारगर है अनार। इसे ब्यूटी रूटीन में जरूर शामिल करें।

Image: storyblocks

स्किन को डीटॉक्स करने के लिए भी आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। 

Image: freepik

अनार में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो पिंपल की समस्या को दूर करने में भी बहुत कारगर है। 

Image: freepik

वहीं स्किन से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने के लिए अनार और एप्पल साइडर विनेगर को मिलाकर लगाएं।

Image: freepik

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image: freepik